Maharana pratap quotes in Hindi। Rajput quotes in Hindi

Maharana pratap quotes in Hindi। Rajput quotes in Hindi


महाराणा प्रताप कोट्स - (महाराणा प्रताप जयंती कोट्स ) । राजपूत कोट्स

Maharana Pratap quotes in Hindi -(Maharana Pratap jayanti quotes in Hindi)। Rajput quotes in Hindi


$ads={2}


वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, राजपूत कुलभूषण महाराणा प्रताप कोट्स (Maharana Pratap quotes in Hindi) और राजपूत कोट्स (Rajput quotes in hindi)




Maharana pratap quote reply to Bikaner Maharaja


Maharana Pratap quote in hindi



Maharana Pratap quotes in Hindi।

ओरिजिनल महाराणा प्रताप कोट्स हिन्दी में



##


"रघु कुल का गौरव सदैव ऊंचा रहेगा, मेवाड़ पर लहराता मुग़ल ध्वज मेरे कलेजे को चीर देता हैं, बहुत ही जल्द हवाओं का रुख बदलेगा और मेवाड़ पर फिर से केसरिया ध्वज बड़ी शान से लहराएगा, मेवाड़ का भविष्य बहुत ही सुनहरा होगा, मै महाराणा प्रताप यह शपथ लेता हूं।"

- Maharana Pratap quote (original)


  ##

मेरे मुंह से मरते दम तक अकबर के लिए सिर्फ तुर्क ही निकलेगा इसके सिवा और कुछ नहीं।
पर दुख इस बात का है कि मातृभूमि के शत्रुओं के लिए द्वार खोलने वाले हमारे बीच के ही लोग है, अकबर के साथ साथ इन भीतरी शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा।


##


"तुरक कहासी मुख पतौ इण तन सुं इकलिंग,
उगै जांही उगसी प्राचि बीच पतंग,
खुसी हुंत  पीतल कमध पटको मूंछा पारा,
पछतरा है जैते पतौ कलमां सिर केवारा,
सांग मूंड सहसी सको समजस जहर स्वाद,
भड़ पीथल जीतो भलां, बैरा तुरक सूं बाद।"

Maharana Pratap's reply to Bikaner Maharaja prithviraj's letter

(महाराणा प्रताप का बीकानेर के महाराजा पृथ्वीराज के पत्र का उत्तर)


इस पत्र का हिंदी अनुवाद

"बादलों में वो दम कहां जो सूर्य को रोक सके।
शेर की मार सह सके ऐसे सियार ने कभी जन्म नहीं लिया।
धरती का पानी पीने के लिए चातक की चोंच बनी ही नहीं है।
और कुत्ते की तरह जीवन जीने वाले हाथी(अकबर) की बात मैंने सुनी ही नहीं है।
और एक शेर कभी गीदड के आगे नहीं झुक सकता। "

-Maharana pratap quote in Hindi

##
"मुझे पता था समय बलवान होता है पर आज जब मैं घास की रोटी खा रहा हूं तो अच्छी तरह समझ आ गया कि बुरा वक्त बड़े से बड़े राजा को भी जीवन की सच्चाई का अंदाजा करवा देता है।"

Quotes on Maharana Pratap in Hindi


Maharana Pratap quotes in Hindi


##

"मनुष्य का स्वाभिमान तथा आत्मसम्मान ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है।
अतः इनकी रक्षा करना मनुष्य का पहला कर्तव्य है।"

Maharana Pratap quotes in Hindi


##

"जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डरकर झुक जाते है, 
उन्हें न सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।"


##

"अपने कर्तव्य पथ से विचलित न होने वाले तथा अपनी मातृभूमि के कल्याण लिए प्रयत्नरत मनुष्य को सदैव याद रखा जाता है।"


##

" कष्ट, चुनौती और संकट ये तीनों हमारे जीवन को अनुभवी तथा मजबूत बनाते है।
तो हमे इनसे डरकर बैठना नहीं चाहिए बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनका सामना करना चाहिए।

Maharana Pratap quotes in Hindi


##

जब भी किसी मनुष्य का लक्ष्य बड़ा होता है तो उस लक्ष्य के लिए किए गए प्रयत्न और बलिदान को हमेशा याद रखा जाता है और वह कभी व्यर्थ नहीं जाता है।


##

अपने देश की, राष्ट्र की, समाज की स्वतंत्रता हेतु प्रभु से की गई मूक प्रार्थना भी इन मुग़ल आक्रमणकारियों से लडने में हमारी बहुत मदद कर सकती है।


##

"ये संसार सिर्फ कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः हमेशा ही अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और आगे बढ़ते रहो।" 

महाराणा प्रताप कोट्स 


## 

"अपने आत्मसम्मान को भूलकर जीने वाले व्यक्ति से तो नर्क में रहने वाला व्यक्ति ज्यादा बेहतर है।" 


## 

शेर ना कभी गीदडो के आगे झुका है ना कभी झुकेगा। (बिकानेर के महाराजा पृथ्वीराज को लिखे पत्र में अंतिम लाइन का भावार्थ) 


##

 “प्रतिशोध की ज्वाला को भड़काने के लिए विरोधों और अन्यायो का ईंधन होना ही चाहिए। मानसिंह का एक तुर्क के साथ मिलकर अपनी ही मातृभूमि पर हमला करने के कारण, मेरा प्रण ओर अधिक मजबूत हुआ है।"

Maharana Pratap quotes in Hindi


##

” एक राज्य की समृद्धि और राज्य की प्रजा का सुख उतना ही जरूरी है जितना राज्य का गौरव और आत्मसम्मान।

परंतु यदि किसी राज्य का आत्मसम्मान ही नहीं रहे तो उसमें होने वाली प्रगति का कोई मतलब नहीं रह जाएगा क्योंकि बिना आत्मसम्मान वाले राज्य का पतन निश्चित होता है भले ही वह वर्तमान में कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो। अतः एक शासक को राज्य के गौरव और आत्मसम्मान को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए।"


Rajput quotes in hindi


##

माना राजपूत ईश्वर या ईश्वर का अवतार नहीं है,

परंतु आज अगर सनातन धर्म स्वतंत्रता पूर्वक फल फूल रहा है
तो इसका श्रेय इन्हीं इंसानों को जाता है!!



- श्याम चरण शर्मा

##

ये सही है, मुसीबत जब आती है,
कायर को ही परेशान करती है,
राजपूत कभी विचलित नहीं होते,
एक पल भी धैर्य नहीं खोते,
मुसीबतों को गले लगाते हैं,
घास की रोटी खाकर अपनी भूख शांत कर लेते है
पर अपना सर कभी नहीं झुकाते है।

Rajput quotes in Hindi


##

धर्म भी सदैव रहेगा और यह पृथ्वी भी। 
परंतु इस अत्याचारी मुगल शासन का अंत होना निश्चित है। 
अतः हे राणा अपने संकल्प को मजबूत बनाए रखना और  संघर्ष को लगातार जारी रखना जब तक तुम विजयी ना हो जाओ।


-अब्दुल रहीम खान- ए- खाना



Original rajput quotes in hindi



##

"महाराणा प्रताप ने कभी भी अपने घोड़ों को शाही सेना में नहीं भेजा,

जिन्होंने कभी भी स्वाधीनता के आगे अपनी सुख-सुविधाओं को तरजीह नहीं दी,

महाराणा प्रताप के शासनकाल में ना तो महिलाओं को ना सामान्य जनता को किसी भी आक्रमणकारी से कोई भी भय रहा ही नहीं।

त्याग, बलिदान और शूरवीरता ही उनका सच्चा साथी था। वो सनातन धर्म के अनुयाई थे। जिन्होंने अपने जीवन काल में अनेक मंदिरों का निर्माण करवाया। उनकी वीरता के आगे शत्रु भी नतमस्तक हो जाते थे। महाराणा प्रताप का यह दृढ़ संकल्प था कि प्रताप के मुख से अकबर के लिए सदैव तुर्क, तुर्क और सिर्फ तुर्क ही निकलेगा।"


- समकालीन लेखक



Original rajput quotes


##

राजपूतों को दोस्ती करके धोखे से तो हराया जा सकता है,
लेकिन उनके साथ लड़कर नहीं।

- अकबर

Rajput quotes in Hindi

##

जंग के मैदान में उतर जाने के बाद,
राजपूतों को रोकना,
शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है।



##

अगर राजपूतों से कुछ चीज चाहिए तो मांग लो,
धोखे से छीन लेने से राजपूत,
दुश्मनों का नामो निशान मिटा देते है।

-मुहम्मद गौरी

Rajput quotes



 Rajput quotes


##

जोधपुर लांसर्स के द्वारा इजरायल के हाइफा शहर को ऑटोमन सेना से मुक्त कराना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
जब दूसरो ने अपने कदम पीछे कर लिए थे,
तब राजपूत सैनिकों ने जो हिम्मत दिखाई,
इस शौर्य की कहानी हमेशा के लिए याद रखी जाएगी।


-British सेना के वरिष्ठ अधिकारी



आप यह भी पढ़ सकते हैं









 

Post a Comment

Previous Post Next Post

1

2

DMCA.com Protection Status